मास्टर बलवीर सिंह कॉलेज अस्तावन में आपका हार्दिक स्वागत है.
आज की भौतिकता की चकाचौंध से भरी आपाधापी भरी जिंदगी का सर्वाधिक वांछित लक्ष्य है सफलता, जो अंततः यह निश्चित करती है कि किसने क्या खोया और क्या पाया .
सफलता के उच्चतम शिखर पर आरूढ़ ज्यादातर लोग सफलता को कठिन परिश्रम, जीवन में आने वाले प्रत्येक उतार, चढाव के झेलने की सामर्थ्य अपने प्रयास के प्रति पूरी ईमानदारी के
रूप में परिभाषित करते है. अतः आप भी आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, लक्ष्य निर्धारण, संसाधनो का समुचित उपयोग, सही समय पर सही कार्य सीखने की चाह, वित्तीय संसाधनो
का सुनियोजन, नेतृत्व करने की क्षमता या योग्यता, संवाद, कौशल आदि जैसे महत्वपूर्ण सूत्र अपनाकर सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँच सकते है. अतः आप केवल सफलता के सपने
न देंखे उन्हें मूर्त रूप देने के लिए कड़ी मेहनत करें.
डॉ. अरुण कुमारी
प्रिंसिपल
M.A .,B .Ed ., NET
मास्टर बलवीर सिंह कॉलेज अस्तावन (भरतपुर)
Dr. Arun Kumari